“LEGEND 11 और STAR 11 BILASPUR ने किया फाइनल में प्रवेश – स्व. डॉ. बंसीलाल महतो स्मृति प्रेम टूर्नामेंट में शानदार मुकाबले”


कोरबा,स्वर्गीय डॉ. बंसीलाल महतो स्मृति में आयोजित प्रेम क्रिकेट टूर्नामेंट में 26 अप्रैल 2025 को खेले गए दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला।
पहला सेमीफाइनल: LEGEND 11 बनाम Striking Eagles
पहले सेमीफाइनल में Striking Eagles ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण (फील्डिंग) करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी LEGEND 11 की टीम ने 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 109 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में Striking Eagles की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 ओवर में 6 विकेट खोकर केवल 100 रन ही बना सकी। इस तरह LEGEND 11 ने 8 रनों से यह मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच के “मैन ऑफ द मैच” रहे गोलू, जिनके शानदार प्रदर्शन ने टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
दूसरा सेमीफाइनल: D.V. Project बनाम STAR 11 Bilaspur
दूसरे सेमीफाइनल में STAR 11 BILASPUR ने टॉस जीतकर भी क्षेत्ररक्षण चुना। D.V. Project ने बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 111 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में STAR 11 BILASPUR ने तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 10.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मैच के “मैन ऑफ द मैच” बने छोटू भैया, जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन से अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया।
मुख्य अतिथियों की उपस्थिति:
इस शानदार आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष पवन सिंह, देवेंद्र पांडेय एवं डॉक्टर केसरी की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए टूर्नामेंट के आयोजन की सराहना की और स्व. डॉ. बंसीलाल महतो की स्मृति में आयोजित इस आयोजन को खेल भावना का सच्चा प्रतीक बताया।
अब फाइनल मुकाबला LEGEND 11 और STAR 11 BILASPUR के बीच खेला जाएगा, जिसे लेकर दर्शकों और खेल प्रेमियों में भारी उत्साह है।






