इंदिरा स्टेडियम में फटाका दुकाने तैयार, इस बार 138 दुकान लगी, देखिए वीडियो

0 सुरक्षा और स्वच्छता को दिया गया विशेष
कोरबा, अंचल में दीपावली पर्व के मद्देनजर अस्थाई फटाका दुकान इंदिरा स्टेडियम में लग कर तैयार हैं। “स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ” तर्ज पर 2019 से ही स्वदेशी फटाका की बिक्री बढ़ गई हैं, हरित फटाका से बाजार सजकर तैयार है, चाइनीज फटाके मार्केट में पूरी तरह बैन हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार नौ दुकान कम लगी है इस साल 138 दुकान लगी है विभिन्न प्रकार के पटाखे एक ही छत के नीचे उपलब्ध रहेगी

फटाका संघ के अध्यक्ष अश्वनी मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की पर्यावरण को स्वच्छ रखना हम सब का कर्तव्य है। इस साल पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रदूषण मुक्त फुलझरी व पटाखा की व्यवस्था की गई है। खासकर बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पटाखों को मंगवाया गया हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दुकान में गैस किट, बालू, कंबल, पानी आदि की व्यवस्था की गई हैं।






