कोरबा

श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन, झांकियां रही आर्कषण का केंद्र, श्रद्धालु हुए भाव-विभोर

कोरबा,बालकोनगर के परसाभाठा वार्ड में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का गुरुवार को समापन हो गया। श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कथा वाचिका देवी तन्नु पाठक ने लगातार 7 दिनों तक कथा का वाचन किया। संगीतमय प्रस्तुति के बीच श्रीकृष्ण लीला, कंस वध, रुक्मिणी विवाह, गोपी-उद्धव संवाद, सुदामा चरित्र जैसे प्रसंगों की झांकियां सजीव रूप में दिखाया गया। प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु भागवत कथा में शामिल होने पहुंचे जो कथा का आनंद लेने के साथ ही ऐसी झांकियों से आकर्षित होने के साथ ही भावविभोर हुए। पंडित दिपक पाठक व पंडित देवेन्द्र मिश्रा द्वारा गाए भजन और संगीतमय प्रस्तुतियों के साथ हुए आयोजन ने नगर के माहौल को भक्तिमय बना दिया। कथास्थल पर श्रद्धालु झूमते रहें। गुरुवार को अंतिम दिन तुलसी वर्षा, गीता पाठ, हवन पुर्णाहुति, सहस्त्रधारा व ब्राहम्ण भोज के आयोजन के साथ श्रीमद् भागवत कथा का समापन हुआ। इस दौरान आयोजन समिति नव दुर्गा महिला समिति ने श्रद्धालुओं के लिए रात्रि जागरण के आयोजन के साथ ही महाभंडारा प्रसाद वितरण किया। श्रीमद् भागवत के दौरान अलग-अलग तिथि में महापौर संजूदेवी राजपूत, पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मुख्य संरक्षक केदारनाथ अग्रवाल समेत शहर के अन्य प्रमुख जन कथा श्रवण करने व व्यास पीठ से आशीर्वाद लेने पहुंचे। श्रीमद् भागवत कथा के सफल आयोजन पर मुख्य यजमान डॉ. एमएल चंद्रा व राजेश्वरी चंद्रा समेत नव दुर्गा महिला समिति ने सभी सहयोगियों व श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button