त्योहारी सीजन में जाम से निजात दिलाने नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त कार्रवाई



0 पैदल चलकर हटवाए गए ठेले, दी गई समझाइश
0 यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रारंभ किया गया अभियान
कोरबा, दीपावली नजदीक आते ही कोरबा शहर की सड़कें भीड़ और जाम की चपेट में आने लगी हैं। खासतौर पर शारदा विहार, सोनालिया चौक, और पावर हाउस रोड जैसे प्रमुख बाजार क्षेत्रों में खरीदारी के लिए उमड़ रही भीड़ के चलते यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इसी समस्या से निपटने और सड़क यातायात को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से बुधवार को नगर निगम और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया।
अभियान के दौरान यातायात पुलिस के सहायक उप निरीक्षक मनोज राठौर और नगर निगम अतिक्रमण दस्ते के इम्तियाज अली के नेतृत्व में टीम ने सबसे पहले सुभाष चौक से अभियान शुरू किया इसके बाद शारदा विहार फाटक से लेकर सोनालिया पुल और पावर हाउस रोड तक का निरीक्षण किया। सड़कों पर खड़े ठेले, अवैध अतिक्रमण और वाहन हटवाए गए, जिससे कि आमजन को सुगम आवाजाही मिल सके।
टीम ने दुकानदारों, फुटपाथ व्यवसायियों और खरीदारी के लिए आए नागरिकों से यातायात व्यवस्था में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि त्योहार के दौरान थोड़ी सी सजगता और सहयोग शहर की सुंदरता और सुरक्षा को बनाए रख सकती है
कार्रवाई के दौरान न सिर्फ अतिक्रमण हटाया गया, बल्कि जन-जागरूकता पर भी विशेष ध्यान दिया गया। व्यापारियों को यह समझाया गया कि सड़क पर अव्यवस्था न फैलाएं और अपने दुकानों के सामने निर्धारित क्षेत्र में ही व्यापार करें।
टीम ने आगाह किया कि आने वाले दिनों में भी ऐसे निरीक्षण अभियान जारी रहेंगे, ताकि दीपावली और छठ जैसे बड़े पर्वों पर सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था बनी रहे। कार्यवाही के दौरान सुमित गुप्ता ,प्रिंस सिंह ,मनहरण नेताम ,मनोज साहू, करण पांडे,प्रांजल दुबे, मनीष मिश्रा, पीताम्बर, रविशंकर तिवारी, मुकेश महंत सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे








