कोरबा
शोक समाचार: श्रीमती कलावती देवी अग्रवाल का हुआ निधन

कोरबा ,श्रीमती कलावती देवी अग्रवाल का निधन रायपुर में 21 जून को हो गया हैं। जिनकी अंतिम यात्रा 22 जून रविवार अपराह्न 3.00 बजे रायपुर स्थित उनके निवास स्थान विला नंबर E-44,
आनंदम वर्ल्ड सिटी कचना रायपुर से मुक्तिधाम हेतु निकाली जाएगी।
शांत , सहज, सरल, मृदभासी, धार्मिक प्रवित्ति की महिला श्रीमती कलावती देवी अग्रवाल के निधन से परिजन, मित्रगण, सहित कोरबा अंचल में भी शोक की लहर दौड़ गयी हैं।
वे अपने पीछे देवकी नंदन अग्रवाल, नारायण प्रसाद मोदी, विनोद अग्रमोदी, कुंजबिहारी अग्रवाल, रामलखन अग्रवाल, विजय अग्रवाल सहित भरापूरा परिवार छोड़ गयी हैं।






