अलका काम्प्लेक्स के तीन दुकान भरभराकर कर गिरी, कोई जनहानि नहीं, बड़ी दुर्घटना टली, देखिए वीडियो

0 व्यापारियों में दहशत
कोरबा, टीपी नगर विश्राम रिजेंसी के समीप बने अलका काम्प्लेक्स में तीन दुकान एक साथ भरभराकर गिर गई। दुकान गिरने की खबर के बाद ब्यापारियों में दहशत का माहौल ब्याप्त है।
बता दें कि टीपी नगर में चल रहे नाली निर्माण का कार्य अलका काम्प्लेक्स के पहुंचा है।
पिछले कुछ दिनों से नाली की खुदाई कर फिर से निर्माण कराया जा रहा है। नाली निर्माण के दौरान आज अलका काम्प्लेक्स की तीन दुकाने एक साथ ताश की पत्तो की तरह ढंह गई। हालांकि हादसे में किसी तरह की जनहानि नही हुई है। टीपी नगर विश्राम रिजेंसी के समीप बने अलका काम्प्लेक्स में तीन दुकान एक साथ भरभराकर गिर गई। दुकान गिरने की खबर के बाद ब्यापारियों में दहशत का माहौल ब्याप्त है।
बता दें कि टीपी नगर में चल रहे नाली निर्माण का कार्य अलका काम्प्लेक्स के पहुंचा है। पिछले कुछ दिनों से नाली की खुदाई कर फिर से निर्माण कराया जा रहा है। नाली निर्माण के दौरान आज अलका काम्प्लेक्स की तीन दुकाने एक साथ ताश की पत्तो की तरह ढंह गई। हालांकि हादसे में किसी तरह की जनहानि नही हुई है।