कोरबा
3 एएसआई सहित 8 पुलिस कर्मियों की नई पदस्थापना हेतु आदेश जारी

कोरबा , जिले में शासकीय कार्यो में कसावट लाने कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने जिले के थाना-चौकी में पदस्थ 3 एएसआई, 2 हेड कांस्टेबल और 3 आरक्षकों के पदस्थापना स्थल में फेरबदल किया है।
कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा जारी आदेश के अनुसार सिविल लाइन थाना रामपुर के एएसआई सुरेश कुमार जोगी को सीएसईबी चौकी में पदस्थ किया है। एएसआई छेदीलाल जाटवर सीएसईबी चौकी से रजगामार चौकी में नई पदस्थापना की है। एएसआई राकेश सिंह को रजगामार चौकी से सीएसईबी चौकी में तबादला किया है। हेड कांस्टेबल दीपक कश्यप कटघोरा थाना से लेमरू थाना, अनुज सिंह लेमरू थाना से कटघोरा, कटघोरा में पदस्थ आरक्षक महेन्द्र चंद्रा, विरेंद्र पटेल को रक्षित केंद्र में स्थानांतरित किया है। इसी क्रम में आरक्षक मनीष खूंटे रक्षित केंद्र कोरबा से कटघोरा भेजा गया है।






















