छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में हो सकती है वोटिंग: देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव, 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान; 4 जून को नतीजे

0 दिल्ली में निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है।
दिल्ली,लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया है। 7 चरणों में देश की 543 सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी। वहीं 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। छत्तीसगढ़ को लेकर पूरी जानकारी कुछ देर में आ जाएगी।
अद्यतन तैयार है स्थापित करना बस्तर सीट के लिए वोटिंग हो सकती है। वहीं दूसरे चरण में कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव, जबकि अंतिम चरण में
छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में चुनाव हो सकते हैं। पहले चरण में बस्तर सीट के लिए वोटिंग हो सकती है। वहीं दूसरे चरण में कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव, जबकि अंतिम चरण में बाकी 7 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो सकता है। 2019 में भी 3 चरणों में प्रदेश में वोटिंग हुई थी। छत्तीसगढ़ में 2023 के विधानसभा चुनाव के बाद 1 लाख 20 हजार 92 वोटर्स बढ़े हैं।