कोरबा
पेड़ पर लटकती मिली युवक की लाश

0 क्षेत्र में फैली सनसनी, मामला करतला थाना क्षेत्र का
कोरबा , जिले में करतला थाना अंतर्गत एक 25 वर्षीय युवक की तालाब किनारे पेड़ पर फांसी के फंदे में लटकती लाश मिली हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच कार्यवाही कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार जिले के करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चांपा निवासी एक 25 वर्षीय युवक की फांसी के फंदे पर झूलती लाश मिली हैं। मृतक की पहचान जगन्नाथ राठिया के रूप में की गयी हैं। मृतक खेती किसानी का काम करता था। मृतक का शव तालाब के पास पेड़ पर लटका मिला है। बताया जा रहा है कि मृतक शौच के लिये घर से निकला था। उक्त घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच पंचनामा कार्यवाही की। फिलहाल मामले में जांच पड़ताल के साथ परिजनों से पूछताछ की जा रही है।






