कोरबा
दंतैल हाथी को खदेड़ने कुमकी हाथी पहुंचा पंतोरा जंगल

कोरबा,जिले में अपने दल से बिछड़ा लोनार हाथी ने जमकर उत्पात मचाने के बाद फिर से चांपा-जांजगीर जिले के ग्राम पंतोरा क्षेत्र के जगलों पहुंच चुका है। आक्रमक हुए हाथी को काबू में करने और खदेड़ने के लिए वन विभाग के द्वारा हाथी रिजर्व क्षेत्र से कुमकी नामक हाथी को पंतोरा खिसौरा के जंगलों में लाया गया है। उत्पात मचा रहे हाथी को खदेड़ने तैयार कर रहा है।
जानकारी के अनुसार दल से बिछड़े लोनार हाथी ने जिले में जमकर उत्पाद मचाया और तीन महिलाओं की जान ले ली। हाथी फिलहाल कोरबा जिले की परिधि से बाहर जांजगीर वनमंडल की ओर विचरण कर रहा है। दल से बिछड़ा यह हाथी काफी आक्रामक है। जिसके कारण उसे काबू करना अधिक मुश्किल हो रहा है। वन विभाग ने कुमकी हाथी को बुलाया गया है। फिलहाल पूरी चीजों को लेकर वन हमला बेहद सतर्क है और दो दिनों से हाथी पर नजर बनाए रखे हैं।






