कोरबा

प्लेटफार्म पर खड़ी लिंक एक्सप्रेस की खाली रैक में  लगी आग

कोरबा , विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर आगजनी की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां प्लेटफार्म पर खड़ी लिंक एक्सप्रेस की खाली रैक में आग लग गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन के तीन एसी कोच से धुआं उठने लगा। इसके बाद रेलकर्मी आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। अंदेशा जताया जा रहा है कि एसी कोच के बेड रोल या शार्ट सर्किट से यह आग लग गई होगी। सुबह करीब नौ से दस बजे की घटना के वक्त ट्रेन खाली था और किसी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है।
प्रतिदिन कोरबा से विशाखापट्टनम के मध्य चलने वाली लिंक एक्सप्रेस के एसी कोच में आग लग गई। यह घटना विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म की है, जहां पर ट्रेन के कोच में आग लग गई। स्टेशन में रुकी हुई ट्रेन में आग लग गई। कोरबा से विशाखापट्टनम पहुंचने के बाद खाली कोच खड़ी थी। बताया जा रहा है कि ट्रेन के 3 एसी कोच आग में पूरी तरह जलकर खाक हो गए। घटना के वक्त ट्रेन में कोई यात्री नहीं था और एक बड़ा हादसा टल गया। जैसे ही आग की लपटों के साथ धुआं उठने लगा, रेलकर्मी, आरपीएफ और दमकल कर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। आग और धुआं फैलते देख स्टेशन के यात्री डरकर बाहर भाग गए। कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।

    Ramesh Verma

    Mob. 9144488800, 9685187361

    Related Articles

    Back to top button