कोरबा

भारतीय जनता युवा मोर्चा कुदमुरा मंडल की बैठक संपन्न हुई

0 राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भाजयुमो ने सरस्वती विद्या मंदिर एवम शास. उच्च. मा. विद्यालय में विद्यार्थियों के मध्य भाषण प्रतियोगिता आयोजित की..
कोरबा,भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश व ज़िला नेतृत्व के अनुसार आज दिनांक 12 जनवरी को कुदमुरा मंडल की बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी लोकसभा चुनावों को लक्ष्य रखकर बूथ स्तर पर युवाओं की टीम गठित करने एवम प्रत्येक शक्तिकेंद्र में युवा प्रभारी नियुक्त किए जावेंगे, आगामी 24 जनवरी को नवमतदाता सम्मेलन आयोजित कराए जाने की योजना बनाई गई। सभी कार्यकर्ताओं ने कोरबा लोकसभा की सीट भाजपा को जिताने हेतु संकल्प लिए। उक्त बैठक में मुख्य रूप से मंडल के प्रभारी दिनेश तिवारी , ज़िला कार्यसमिति सदस्य नीरज मिश्रा , राम प्रकाश बरेठ , युवा मोर्चा के अध्यक्ष धनंजय चौहान , महामंत्री दिनेश प्रजापति , सोशल मीडिया प्रभारी मंजीत सिंह यादव , हिन्द कुमार, शानू वर्मा, संजय कश्यप, विवेक मिश्रा, सुखलाल राठिया, शिव, योगेश कंवर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भाजयुमो कुदमुरा मंडल द्वारा सरस्वती विद्यालय रजगामार एवम शास. उच्च. मा. विद्यालय कोरकोमा में 11वीं, 12वी, के विद्यार्थियों के मध्य भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें छात्र और छात्राओं ने भाग लिया और प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।। जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर से शिवम् पाल ( प्रथम) एवम शासकीय उच्च. विद्यालय से भगवती कंवर (प्रथम) स्थान प्राप्त किया। उक्त कार्यक्रम में शास. उच्च. विद्यालय के प्राचार्य टंडन , सरस्वती विद्यालय के प्राचार्य अलख नारायण शर्मा जी सहित युवा मोर्चा के अध्यक्ष धनंजय चौहान, नीरज मिश्रा, कन्हैया राठौर, आकाश खनाल , दिनेश प्रजापति, चेतन वर्मा, संजय कश्यप, मंजीत सिंह यादव, उपस्थित रहे।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button