ट्रेलर से परिवहन किया जा रहा है लाल ईट जांजगीर के वाहन से सप्लाई किया जा रहा है कोरबा देखें वीडियो


कोरबा , इन दिनों अवैध कारोबार करने वाले माफियाओं के हौसले इतना बुलंद है कि कुछ भी अवैध कार्य करने से नहीं चुक रहे हैं लगातार जिले में अवैध कारोबार किया जा रहा है जो रुकने का नाम नहीं ले रहा है माफियाओं द्वारा अब ट्रेलर से लाल ईट का सप्लाई किया जा रहा है हालांकि जिले में लाल ईट की पूरी तरह से प्रतिबंधित हो गई है इसके बावजूद माफियाओं द्वारा बड़े पैमाने पर ट्रेलर से लाल ईट की सप्लाई जांजगीर से कोरबा किया जा रहा है क्योंकि ट्रेलर कहीं और का नहीं यह जांजगीर जिले का है
यह पूरा माजरा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरंग चौक के पास देखने को मिला बजरंग चौक के पास ट्रेलर क्रमांक सीजी 11 ab 3293 पिछले तीन दिनों से खड़ी है माफिया द्वारा लाल ईट को ट्रैक्टर के माध्यम से धीरे-धीरे दूसरे जगह सप्लाई किया जा रहा है इसकी जानकारी अधिकांश लोगों को है इसके बावजूद किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं करने से इन माफिया के हौसले बुलंद है वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि ट्रैक्टर से कैसे ईट को निकाल कर सप्लाई किया जा रहा है देखना यह होगा समाचार प्रकाशित होने के बाद पुलिस और संबंधित विभाग ट्रेलर मालिक व माफियाओं के खिलाफ क्या कार्रवाई करती है आधे से अधिक अवैध कार्य राताखार क्षेत्र में हो रही है यहां बड़े पैमाने पर रेत की तस्करी भी हो रही थी लेकिन समाचार प्रकाशित होने के बाद रेत के कारोबार पर रोक लग गया और माफिया सतर्क होकर रेत के कारोबार को बंद कर दिया चौक के पास ट्रेलर खड़ी करने से यातायात तो बाधित हो रही है इसके साथ-साथ दुर्घटनाओं की आशंका भी बनी हुई है पिछले तीन दिनों से यहां रहने वाले लोग काफी परेशान हैं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लाल ईट को मालती ट्रेडर्स के द्वारा सप्लाई किया जा रहा है