कोरबा

भाजपा पार्षद के भाइयों की दबंगई से मां बेटे भयभीत एसपी कलेक्टर निगम आयुक्त से की गई शिकायत

कोरबा, वार्ड क्रमांक 18 के भाजपा पार्षद के भाई पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उसकी कब्जे की जमीन हड़पने धमकाया जा रहा है। दबंगों की हरकत से त्रस्त महिला ने कलेक्टर ,एसपी व निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई है, अन्यथा परिवार सहित ईच्छा मृत्यु मांगी है। मामले की शिकायत पथर्री पारा निवासी उमा देवी ने की है। ज्ञापन में कहा गया है कि नोटिस के द्वारा अवैध अतिक्रमण भवन निर्माण को हटाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। ग्राम रामपुर हल्का नं० 17 रा०नि०म० कोरबा तहसील व जिला कोरबा स्थित खसरा नं0-137 रकबा 0.61 डिसमिल भूमि जो हमारे पूर्वज धनीराम, मनीराम मयाराम तथा टिकैतराम के नाम सन् 1857 के राजस्व रिकार्ड में दर्शित है। उक्त भूमि रामपुर शराब भट्टी के बगल में स्थित है। पश्चात् में उक्त भूमि शासन के पक्ष में निहित की गयी, परंतु उक्त भूमि पर उसके दादा ससुर-दादी सास, सास-ससुर का कब्जा चला आया और वर्तमान में उसके पति के मृत्यु के पश्चात् उसके कब्जे में है। जिसकी देख रेख उसका पुत्र विद्याभूषण यादव करता है, जिसके संबंध में राजस्व प्रपत्र प्राप्त कर कानूनी कार्यवाही करने की तैयारी की जा रही है। विगत 6 जुलाई 2023 को रात के लगभग 9 बजे वार्ड 18 के पार्षद चंद्रलोक सिंह का भाई अखिलेश सिंह व उसके गुण्डे चंदन सिंह तथा अन्य 20-25 लोग 3-4 गाडियों में आकर उक्त जमीन में बॉस के डण्डे से लगाये गये घेरे को तोड़-फोड़ किया गया। पुत्र के साथ झुमा-झपटी कर माँ-बहन की गंदी गंदी गालियाँ दी गयी तथा पुत्र को जान से मारने की उनकी दी गयी। यह भी धमकी दिया गया कि तुम कल से कैसे कार्य से जाते हो, जिसका विडियो रिकार्डिंग किया गया। दूसरे दिन उक्त घटना की रिपोर्ट उसके पुत्र के द्वारा पुलिस लाईन रामपुर में दर्ज करायी गयी है। उक्त भूमि पर वार्ड पार्षद चंद्रलोक सिंह नजर गड़ाये बैठा है। जिस कारण से वह अपने भू माफिया भाई अखिलेश सिंह एवं उसके गुण्डे चंदन मिश्रा य अन्य 20-25 लोग आकर घटना कारित किया है। आरोप लगाते हुए कहा गया है कि पार्षद चंद्रलोक सिंह भू-माफियों राजस्व विभाग के साथ मिलकर सरकारी जमीन की अफरा-तफरी में लिप्त है। उक्त जमीन को हड़पने के लिये पार्षद चंद्रलोक सिंह के द्वारा आयुक्त नगर पालिक निगम कोरबा को झूठी शिकायत की गयी है। पार्षद चंद्रलोक सिंह पथर्री पारा के जिस मकान में निवास करता है। उसमें अवैध कब्जा का निर्माण कराया गया है, उसके द्वारा सीएसईबी के क्वाटर में भी अवैध कब्जा किया गया है। उसके पुत्र विद्याभूषण यादव के द्वारा पुलिस लाईन रामपुर कोरबा में पार्षद चंद्रलोक सिंह के भाई अखिलेश सिंह व अन्य के विरूद्ध रिपोर्ट लिखाने के कारण ही उसे परेशान करने के लिये विद्वेषवश जानबूझकर झूठी शिकायत की गयी है। मामले में कार्रवाई की मांग की है। अन्यथा परिवार सहित इच्छा मृत्यु की मांग की है।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button