कोरबा

तहसील साहू संघ कोरबा के पालूराम बने अध्यक्ष

0 तहसील साहू संघ कोरबा का निर्वाचन संपन्न

कोरबा,जिले के सभी तहसीलों में साहू संघ के पदाधिकारियों का निर्वाचन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 7 अक्टूबर को तहसील साहू संघ कोरबा का निर्वाचन संपन्न कराया गया। जिसमें पूर्व पार्षद पालूराम साहू को तहसील साहू संघ कोरबा का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। इसके अलावा उपाध्यक्ष पुरुष में रामलाल साहू, उपाध्यक्ष महिला में श्रीमती सुमन बाला साहू, संगठन सचिव पुरुष में ओमप्रकाश साहू व संगठन सचिव महिला में श्रीमती रजनी साहू का निर्वाचन किया गया है। निर्वाचन में चुनाव पर्यवेक्षक तहसील साहू संघ कोरबा के गोरेलाल साहू, दानसाय साहू व तहसील साहू संघ कोरबा के बालाराम साहू कृपाराम साहू उपस्थित रहे। अध्यक्ष निर्वाचित होने पर पालूराम साहू ने कहा कि यह पद मेरे लिए सम्मान नहीं बल्कि दायित्व है। हमारा समाज परिश्रम, ईमानदारी व एकता की पहचान रखता है। अब समय है कि हम अपने संगठन को और सशक्त बनाए और शिक्षा, स्वावलंबन व सामाजिक जागरूकता को हर घर तक पहुचाएं। अंत में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने मिलकर युवा और मातृ शक्ति को आगे बढ़ाने संकल्प लिया।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button