कोरबा

अज्ञात व्यक्ति के शव का अंतिम यात्रा निकाला सर्वमंगला चौकी  से, चौकी प्रभारी सहित पुलिस कर्मियों ने दिया कंधा, दिया मानवता का परिचय, देखिए वीडियो

0 सर्वमंगला डंपिंग में मिले बुजुर्ग व्यक्ति के शव की नहीं हो सकी पहचान ,पूरे विधि-विधान से किया अंतिम संस्कार

कोरबा ,सर्वमंगला चौकी अंतर्गत बरमपुर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के पीछे डंपिंग में बीते दिवस एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला था। सर्वमंगला पुलिस द्वारा मृतक की पहचान हेतु आसपास के इलाकों सहित अलग-अलग जिलों में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष माध्यमों से प्रयास किए जा रहा था परंतु आज दिनांक तक मृतक के बारे में की जानकारी नहीं मिली। चौकी से ही बुजुर्ग की अंतिम यात्रा निकाली गई और खास बात यह है कि चौकी प्रभारी सहित पुलिस कर्मचारियों ने मृतक के शव को कंधा दिया  सर्वमंगला पुलिस ने आज मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव का अंतिम संस्कार किया। सर्वमंगला चौकी पुलिस की जितनी भी तारीफ की जाए उतनी ही काम है क्योंकि लगातार मानवता के लिए सर्वमंगला पुलिस द्वारा कदम उठाया जाता रहा है
सर्वमंगला चौकी प्रभारी विभव तिवारी ने मृतक के पोस्टमार्टम उपरांत सर्वमंगला चौकी से मृत बुजुर्ग व्यक्ति का पूरे विधि-विधान से शव यात्रा निकाल कर कफन-दफन किया। इसके अलावा मृतक के पोस्टर्माटम हेतु वाहन व्यवस्था के साथ साथ कफन-दफन सामग्री, फूल माला आदि की व्यवस्था भी की गई। सर्वमंगला पुलिस द्वारा लावारिस शव के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देते हुए बेहद ही सराहनीय कार्य किया गया।
उल्लेखनीय हैं की मृतक गुलाबी रंग का शर्ट और हाफ पेंट पहना हुआ था। पुलिस ने बताया कि मृतक भिक्षु था जो घूम-घूम कर भिक्षा मांगकर अपना पेट भरता था।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button