कोरबा

बांकीमोंगरा थाना परिसर में भाजपा नेत्री की दबंगई, लात घुसो से ग्रामीण की पिटाई, देखिए वीडियो

0. भाजपा नेत्री ने कहा ये मर जाएगा तो भी फर्क नहीं पड़ता

0. पुलिस के सामने होता रहा कारनामा पुलिस ने नहीं बचाई

कोरबा ,जिले के बांकीमोंगरा क्षेत्र की एक भाजपा नेत्री व पूर्व नगर पालिका सदस्य रहीं ज्योति महंत ने बांकीमोगरा थाना भवन के सामने थाना परिसर में एक ग्रामीण से मारपीट की। भाजपा नेत्री की मार से ग्रामीण सड़क पर गिर पड़ा तो उसे और लिटा कर झापड़ व लात से मारते हुए नजर आ रही हैं। कह भी रहीं हैं कि ये मर जायेगा तो भी फर्क नहीं पड़ता l
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। घटनाक्रम कुछ ऐसा है कि ग्राम बरेडिमुड़ा का रहने वाला किसान अपने बैल को लेकर आ रहा था कि इस दौरान भाजपा नेत्री भी अपने कार से जा रही थी। किसान बैल को लाते वक्त मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था और उसने सामने वाले को जिससे बात कर रहा था उसे गाली भी दिया लेकिन भाजपा नेत्री ने इस गाली को अपने ऊपर ले लिया। रावणभाटा मैदान मार्ग में उस ग्रामीण से मारपीट की गई और उसके बाद उसे थाना भी कुछ युवकों के द्वारा लाया गया। यहां भी उसे साथ थाना भवन के सामने परिसर के भीतर मारा-पीटा गया। वीडियो में नेत्री अश्लील गाली का उच्चारण कर बता रही हैं कि ग्रामीण ने किस तरह से अपशब्द का प्रयोग किया। ग्रामीण की पिटाई के दौरान आस पास के कुछ युवा भी एकत्र हो गए और वह भाजपा नेत्री का सपोर्ट करते नजर आए।इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना रहे शख्स की ओर भाजपा नेत्री का परिचित लपका और कैमरे के सामने हाथ रखकर वीडियो बनाने से मना किया। बीजेपी नेत्री द्वारा ग्रामीण की पिटाई करने का वीडियो वायरल होने के साथ ही इस बात की चर्चा क्षेत्र में है कि थाना परिसर में थाना भवन के सामने इस तरह से किसी ग्रामीण के साथ भाजपा नेत्री के द्वारा मारपीट करना कितना उचित है? ग्रामीण ने जो हरकत की या जो भी घटनाक्रम हुआ, उसके संबंध में थाना में रिपोर्ट भी लिखवाई जाकर कार्रवाई कराई जा सकती थी लेकिन उन्होंने स्वयं कानून को अपने हाथ में ले लिया बहरहाल, घटना के अंत में उक्त ग्रामीण ने अपनी बात रखते हुए बताया कि उसके साथ जबरन मारपीट की गई और थाना लाये जाने के बाद मामला रफा दफा करने के नाम पर पैसे की मांग की गई। उसे लाने वाले युवकों के द्वारा तीन से 4000 रुपये लिए गए। ग्रामीण ने बताया कि बिना घूसखोरी के कुछ काम नहीं होता इसलिए उसने यह पैसे उन युवकों को दिए हैं। घटना की जानकारी लेने का प्रयास बाकी मोगरा थाना प्रभारी तेज प्रताप यादव से फोन के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन थाना प्रभारी ने फोन नहीं उठाया


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button