दुनिया
धर्मांतरण कराने वाले को अब सीधे फांसी, बीजेपी शासित इस राज्य में बहुत बड़ा फैसला

मध्यप्रदेश, मध्य प्रदेश में धर्मांतरण कराने वाले को सीधे फांसी होगी। सीएम मोहन सिंह यादव ने बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि बेटियों की रक्षा के लिए मध्य प्रदेश सरकार समर्पित है।
बेटियों के साथ दुराचार करने वालों को फांसी की सजा के प्रावधान के बाद अब बेटियों का धर्मांतरण कराने वाले दोषियों के लिए भी मध्यप्रदेश में फांसी की सजा का प्रावधान किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि धर्मांतरण और दुराचरण किसी भी तरह की व्यवस्था के खिलाफ सरकार ने संकल्प लिया है कि हम अपने समाज के अंदर इन कुरीतियों को बढ़ावा नहीं देंगे. मासूम बेटियों के साथ दुराचार करने वाले मामले में सरकार बहुत कठोर है, इसलिए इस फांसी की सजा का प्रावधान किया गया है