मितानिन के घर चोरी का प्रयास घर वालों ने चोर को पकड़ा पुलिस ने बिना कार्रवाई किए चोर को छोड़ा



0 मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रिशदी का, पार्षद व स्थानीय लोगों में आक्रोश
कोरबा, सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिक निगम रिशदी के वार्ड क्रमांक 36 में रविंद्र यादव का परिवार निवासरत है रविंद्र यादव की पत्नी मितानिन का कार्य करती है मितानिन के आवास को चोर गिरोह के सदस्यों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था यह घटना बीती रात रात्रि लगभग 3:30 बजे घटित हो रही थी जब चोर घटना को अंजाम देने के लिए सीट के ऊपर चढ़कर सीट को तोड़फोड़ कर रहा था इसी दरमियान घर के लोगों की नजर सीट के ऊपर पड़ी और घर के सदस्यों द्वारा शोर मचाए जाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से चोर को पकड़ लिया गया चोर को पकड़ने के बाद वार्ड पार्षद अजय गोड और डायल 112 की टीम को इसकी सूचना दी गई सूचना के आधे घंटे के बाद डायल 112 के टीम मौके पर पहुंची सूचना पर वार्ड पार्षद मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों को समझाइस देते हुए चोर को डायल 112 की टीम के हवाले कर दिया डायल 112 की टीम चोर को पड़कर सिविल लाइन थाना पहुंची लेकिन सिविल लाइन पुलिस ने चोर के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय चोर को छोड़ दिया जब स्थानीय लोगों को इसकी सूचना मिली तो लोगों में आक्रोश देखने को मिला आज सुबह यहां रहने वाले कुछ लोगों के द्वारा कहा गया कि घर में कोई बड़ी घटना घट सकती थी घटना होने के बाद पुलिस सीधे-साधे भोले-भले लोगों को परेशान करने में लग जाती है लेकिन जब चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की पुलिस चोर को और चोरी करने के लिए एक बार और मौका दे दिया है जिसका फायदा चोर गिरोह के सदस्यों द्वारा उठाया जाएगा जिले में लगातार चोरी की वारदात हो रही है लेकिन पुलिस इन चोरों को रोकने में नाकाम साबित हो रही है क्योंकि स्थानीय लोग चोर को पड़कर पुलिस के हवाले कर रहे हैं उसके बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पुलिस अपनी जिम्मेदारी से पीछे कैसे हट रही है