प्रसव के बाद प्रसूता की मौतः परिजनों ने डॉक्टर और प्रबंधन पर लगया लापरवाही का आरोप, एसपी और कलेक्टर से शिकायत, देखिए वीडियो

0 सिविल लाइन थाने में भी की गई शिकायत
0 संक्रमण समाप्त करने के लिए दी थी दवा आखिर कौन है इसके जिम्मेदार
0 हर बार विवाद होने के बाद भी कार्रवाई नहीं होना समझ से परे
0 दर्जनों शिकायत फिर भी कोई कार्रवाई नहीं
0 आखिर किसका मिल रहा है सपोर्ट जांच का विषय

कोरबा, जिले में प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों ने निजी हॉस्पिटल पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पूरे मामले की शिकायत सिविल लाईन थाना में भी की गई है। परिजनों का आरोप है कि प्रसव के बाद संक्रमण समाप्त करने के लिए डॉक्टरों ने दवा दी थी। ये दवा लेते ही प्रसूता की सेहत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। न्यू कोरबा अस्पताल हमेशा से ही विवाद में गिरा हुआ है दर्जनों शिकायत हुआ है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ है आखिर पुलिस और प्रशासन इस पर कार्रवाई क्यों नहीं करती है यह समझ से परे है यदि आने वाले समय में इसे नहीं रोका गया तो और भी प्रबंधन द्वारा लापरवाही बढ़ती जाएगी जिसे रोकने के लिए कोई नहीं होगा
मामला कोसाबाड़ी के न्यू कोरबा अस्पताल का है। जानकारी के मुताबिक 29 साल की सृष्टि शर्मा को प्रसव पीड़ा उठने पर परिजन अस्पताल ले गए थे। यहां सृष्टि ने एक स्वस्थ्य शिशु को जन्म दिया। इसके बाद जच्चा और बच्चा दोनों को आईसीयू वार्ड में भर्ती कर दिया गया।

कुछ देर बात महिला के पति को संक्रमण होने के कारण प्रसूता को एक दवा दी गई है, 24 घंटे बाद सब सामान्य हो जाएगा। लेकिन रात करीब साढ़े 11 बजे उसकी मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन की ओर से डॉक्टर ने बताया कि महिला के बच्चादानी में पानी कम हो गया था, वहीं शिशु ने भी शौच कर दिया था। जिससे उसकी हालत पहले से क्रिटिकल थी।
सृष्टि शर्मा की मौत को लेकर परिजनों ने पूरी तरह से अस्पताल प्रबंधन को जिम्मेदार माना है। उनका आरोप है कि प्रसव के बाद से ही उन्होंने एक बार भी पत्नी से मिलने नहीं दिया। बहुत सारी बातें छिपाई। उन्होंने वास्तविकता छिपाई जिसके कारण उसकी मौत हो गई।