कोरबा
पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने नव संवत्सर, चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा , ईद- उल- फितर और चेट्रीचंड्र की दी शुभकामनाएं

कोरबा, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने क्षेत्रवासियों को चैत्र नवरात्रि, नव संवत्सर, गुड़ी पड़वा, ईद- उल- फितर और चेट्रीचंड्र (चैतीचांद) , की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी नागरिकों के लिए सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। श्री अग्रवाल ने कहा है कि चैत्र माह के पहले दिन से हिन्दू नववर्ष और नया संवत्सर शुरू होता है। इस दिन से नौ दिनों तक चलने वाले शक्ति आराधना के पर्व नवरात्रि का भी शुभारंभ होता है।
श्री अग्रवाल ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि चैत्र नवरात्र का यह पर्व आप सभी के जीवन में खुशियां लाए तथा मातारानी के कृपा से आपके सभी मनोकामना पुरी हो। मातारानी आप सभी को स्वास्थ्य, सुख एवं समृद्धि प्रदान करें साथ ही हिन्दूवर्ष आपको नया उत्साह दे यह वर्ष आपके लिए मंगलमय होे