मुख्यमंत्री कल कोरबा में,रूट चार्ट जारी किया पुलिस ने, देखिए कौन-कौन सी जगह में होगा पार्किंग


कोरबा, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 18 दिसंबर 2024 को टीपी नगर में आयोजित होने वाले गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे। सतनाम भवन में यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर कोरबा जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा व्यवस्थाओं के दृष्टिगत रूट चार्ट जारी कर दिया गया है।
यातायात थाना के ASI मनोज कुमार राठौर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में जारी रूट चार्ट के मुताबिक व्हीआईपी प्रवेश के लिए सतनाम भवन का गेट नं. 03 एवं स्टेडियम गेट नं. 02 तथा आम नागरिकों के लिए सतनाम भवन का गेट नं 01 व 02 से आवागमन होगा।
कार्यक्रम में आने वालों के लिये वाहनों की पार्किंग
सीएसईबी फुटबॉल मैदान
15 ब्लॉक मैदान
बुधवारी मेला मैदान
ब्रिलियंट स्कूल
तुलसी नगर में होगी
वाहनों में लिए डायर्वसन प्वाईट
सीएसईबी चौक
गुरुघासीदास चौक
महाराणा प्रताप चौक
भवानी मंदिर के सामने
सुभाष चौक,निहारिका
आई.टी.आई. चौक तय किए गए हैं।