कोरबा

मतदाता सूची में घोर लापरवाही, वार्ड पार्षद का नाम ही हो गया गायब कलेक्टर को ज्ञापन  सौंपl, देखिए शिकायत पर पार्षदों ने क्या लिखा

0 आखिर कौन है इसके जिम्मेदार घर बैठे बैठे हो गया सूची जारी
0 पति-पत्नी और बच्चे अलग-अलग वार्ड में
0 सैकड़ों मतदाताओं का नाम सूची से हो गया है विलोपित

कोरबा, निकाय चुनाव को लेकर मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है। सूची में त्रुटियों का अंबार लग गया है। त्रुटि ऐसी है कि वार्ड पार्षद का नाम ही सूची से गायब हो गया है। एक ही घर में रहने वाले पति, पत्नी और बच्चों का नाम अलग-अलग वार्ड में जोड़ दिया गया है। सैकड़ों मतदाताओं का नाम सूची से विलोपित हो चुका है। मामले में निगम के वार्ड पार्षदों ने कलेक्टर से शिकायत भी की है।
निकाय चुनाव की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। पहले वार्डों का परिसीमन किया गया। फिर इसके आधार पर नए बने वार्डों के मतदाताओं का सर्वे कर मतदाता सूची तैयार की गई। जिसकी जिम्मेदारी बीएलओ को दी गई थी। इस कार्य में भारी लापरवाही सामने आ रही है। कलेक्टर से नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 32 के पार्षद अजय कुमार गोंड़, वार्ड क्र. 33 पार्षद पालूराम साहू व वार्ड क्र. 31 के पार्षद अनिता यादव ने शिकायत की है। पार्षद श्री गोंड़ की शिकायत है कि वर्तमान वार्ड क्र. 33 रामपुर सिंचाई कालोनी के पीछे मोहल्ला में उन लोगों का नाम था। नया वार्ड क्र. 37 रामपुर सिंचाई कालोनी के पीछे मोहल्ला में उनका व मोहल्लेवासियों का नाम अभी के मतदाता सूची में नहीं है। विधानसभा 21 कोरबा भाग संख्या 126 में मतदाता सूची में नाम दर्ज है। अनुक्रमांक 5 सरल क्रमांक 869 से 1019 तक का नाम है। वर्तमान वार्ड 37 के मतदाता सूची में नाम छूट गया है। इसी तरह पार्षद श्री साहू का कहना है कि मतदाता सूची से त्रुटिवश उक्त संख्या के मतदाताओं का नाम विलोपित हो गया है। जिसे दावा आपत्ति में जोड़ा जाए। विधानसभा के मतदाता सूची में नाम है जबकि नगर निगम कोरबा के मतदाता सूची में नाम नहीं है। इससे छूटे हुए मतदाता चुनाव में भाग नहीं ले सकेंगे। इसी तरह पार्षद अनिता यादव की शिकायत है कि वार्ड क्र. 35 खरमोरा के मतदाता सूची में पति का नाम वार्ड क्र. 35 जबकि पत्नी का नाम वार्ड क्र. 34 दादरखुर्द में हैं। वार्ड क्र. 35 के मतदाता सूची में माता पिता का नाम दर्ज है, जबकि बच्चों का नाम 34 की सूची में जोड़ दिया गया है। पार्षद का कहना है कि मतदाता सूची तैयार करते समय अधिकारी व बीएलओ की लापरवाही के कारण इस तरह की स्थिति निर्मित हुई है। अब शिकायत पर कलेक्टर ने संज्ञान लिया है। उन्होंने मामले में जांच हेतु निर्देशित कर दिया है।


क्या कहते हैं पार्षद
शिकायत में पार्षद अनिता यादव का कहना है कि मतदाता सूची तैयार करते समय संबंधित अधिकारी व बीएलओ की लापरवाही के कारण मतदाताओं को परेशान होना पड़ रहा है। संबंधित अधिकारी व बीएलओ के द्वारा घर में बैठकर ही मतदाता सूची तैयार किया गया है। वार्ड क्र. 35 खरमोरा में घर घर सर्वे कराकर मतदाता सूची तैयार कर प्रकाशन कराना चाहिए। इसी तरह पालूराम साहू की शिकायत है कि जिनका नाम मतदाता सूची से विलोपित हो गया है वे निकाय चुनाव में भाग नहीं ले पाएंगे। जिसका निरीक्षण कर नामों को जोड़ा जाए। पार्षद अजय गोंड़ ने शिकायत में कहा है कि वार्ड के सैकड़ों मतदाताओं सहित उनका भी नाम मतदाता सूची से हट गया है। उन्होंने सभी मतदाताओं के नाम जोड़ने की मांग रखी है। इस संबंध में उन्होंने मंगलवार को कलेक्टर से भी मुलाकात की।


मामले की शिकायत पर जांच के लिए निर्देशित कर दिया गया है।
अजीत वसंत , कलेक्क्टर

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button