कोरबा पुलिस की भाई दूज पर विशेष पहल बहनों को लाल गुलाब भेंट कर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की , त्योहार को अलग अंदाज में मनाने का लगातार प्रयास, देखिए वीडियो

0 बहनों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम
कोरबा,आज 3 नवंबर को भाई दूज के पवित्र पर्व पर पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी ने कोरबा की जनता को भाई दूज पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस अवसर पर बहनें अपने भाई की लंबी आयु और सुख समृद्धि के लिए अपने भाई के घर जा उनके साथ मिलकर भाई दूज का त्यौहार मनाती हैं।
भाई दूज के अवसर पर जिले के सर्वमंगला पुलिस द्वारा एक विशेष पहल की शुरूआत किया गया चौकी प्रभारी द्वारा मार्ग से गुजर रहे बहनों और भाइयों को लाल गुलाब देकर यातायात नियमों का पालन करने की अपील की सर्वमंगला पुलिस द्वारा लगातार अलग-अलग अंदाज में त्योहार को मनाया जा रहे हैं

0 क्या करें….
1) कोरबा पुलिस यह अपील करती है कि चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाएं।
2) दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहन कर वाहन चलाएं।
3) बच्चों पर हर समय निगरानी रखें।
0 क्या न करें….
1) नशीले पदार्थ का सेवन करके वहां न चलाएं
2) दो पहिया वाहन में तीन सवारी न चले
3) यातायात ट्रैफिक सिग्नल को न जंप करें
4) भीड़भाड़ वाले स्थान पर जाते समय अपने सामानों का ध्यान रखें।
5) स्कूटी एवं मोटरसाइकिल के डिक्की में महत्वपूर्ण एवं कीमती सामान को न रखें






