कोरबा

भू विस्थापित कोयला एंप्लॉय एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के ऊषा विश्वकर्मा महिला मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त

0 एसोसिएशन ने किया स्वागत

कोरबा,ऊषा विश्वकर्मा भू विस्थापित कोयला एंप्लॉय एसोसिएशन छत्तीसगढ़ महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति होने पर एसोसिएशन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। डायरेक्टर भू विस्थापित कोयला एम्पलाई एसोसिशन छत्तीसगढ़ जनुक दास दीवान के मार्गदर्शन में महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ऊषा विश्वकर्मा के नेतृत्व में स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। ऊषा विश्वकर्मा की ईमानदारी मेहनत और लगन को देखते हुए उसे प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है शुरू से ही ऊषा विश्वकर्मा अपने कार्य के प्रति ईमानदार थी और संगठन को मजबूती बनाने के लिए लगातार प्रयास करते रही आज उसी का परिणाम है कि उसे प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है जिससे संगठन में और मजबूती मिलेगी
इस मौके पर डायरेक्टर भू विस्थापित कोयला एम्पलाई एसोसिशन छत्तीसगढ़ जनुक दास दीवान, विनोद सिंह करपे, जिला अध्यक्ष संतोष मरार, उपाध्यक्ष विद्यानंद राठौर, अयोध्या पटेल ,आनंद कुमार, प्रमोद कुमार पटेल ,ताराचंद कश्यप, सुशीला बाई, नील बाई दुर्गा बाई भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। अपने स्वागत से अभिभूत ऊषा विश्वकर्मा ने डायरेक्टर भू विस्थापित जनुक दास दीवान सहित शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह संगठन की मजबूती के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगी।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button