कोरबा

सूरजपुर की घटना में शामिल अपराधियों को फांसी देने की मांग

0 कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन

कोरबा , छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में अपराधियो ने कानून के रक्षक सिपाही के परिवार में उनकी पत्नी और मासूम बच्ची को चाकू घोपकर मार दिया गया। घटना की वीभत्सा इसी बात से लगाई जा सकती है कि अपराधी ने मासूम बच्ची पर भी 20 बार वार किया। अतः ऐसे अपराध दोबारा ना हो और अपराधियों में शासन-प्रशासन का भय व्याप्त हो, इसके लिए शिवसेना ने अपराधियों को फांसी की सजा दिए जाने मांग करते हुए कोरबा जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा हैं।
ज्ञापन सौंपने वालों में शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष रवि मैजरवार, संभागीय संगठन मंत्री रमेश श्रीवास, जिला अध्यक्ष रामकुमार साहू, जिला महासचिव रवि श्रीवास, दर्री जोन अध्यक्ष राधे विश्वकर्मा, बालको जोन अध्यक्ष शेर बहादुर, ई-रिक्शा सेना जिला अध्यक्ष राजा केसरवानी, उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह आदि उपस्थित थे।


    Ramesh Verma

    Mob. 9144488800, 9685187361

    Related Articles

    Back to top button