आइसक्रीम वाहन की जबरदस्त ठोकर से कार सहित तीन वाहन हुए क्षतिग्रस्त

कोरबा ,कोरबा-पश्चिम क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल-कुसमुंडा फोरलेन सड़क का निर्माण का कुछ हिस्सा छोड़ दे तो लगभग निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। चौड़ी सड़क होने की वजह से इस मार्ग में वाहनों की रफ्तार बढ़ गई है, जिसके फलसवरूप आए दिन छोटी/बड़ी दुर्घटना घटित हो रही है।
जानकारी के अनुसार इसी कड़ी में कोरबा अंचल की ओर से फालूदा आसक्रीम वाहन आ रही थी, जिसने चाय दुकान के सामने खड़ी कार को ठोकर मारी और यह कार सामने खड़ी निगम की कचरा गाड़ी से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कचरा गाड़ी एक स्कूटी और साइकल पर चढ़ गई। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
बताया जा रहा है की कोरबा की ओर से फालूदा आइसक्रीम वाहन चालक को झपकी आ गई और यह हादसा घटित हुआ। चौक पर हुई घटना की शिकायत पुलिस में नहीं की गई है। हादसे में जिन वाहनों को क्षति पहुंची है उसकी मरम्मत कराने की बात फालूदा आइसक्रीम वाहन के मालिक ने कही है। आपसी रजामंदी होने के कारण बात पुलिस तक नहीं पहुंची।