कोरबा
शारदीय नवरात्र में भक्ति के रंग में रंगा कोरबा,शहर में चारों ओर गरबा की धूम


कोरबा,शारदीय नवरात्र में गुजरात की संस्कृति से कोरबा की मरुधरा सतरंगी हो चुकी है. शहर गरबा डांडिया की धूम में सरावोर दिखाई दिया. त्रिशक्ति माता मंदिर प्रांगण मे डांडिया उत्सव के लिए पूरे प्रांगण को रंग बिरंगी लाइट और दूधिया रोशनी से सजाया गया जिसकी छटा देखते ही बन रही है. सर्वप्रथम डांडिया प्रांगण में मां जगदंबा की स्थापना कर पूजा अर्चना करने के पश्चात गरबा डांडिया शुरू किया गया जिसमें कॉलोनी के सभी आयु वर्ग के लोग प्रशासन द्वारा निर्धारित समय सीमा तक अपनी पूरी शक्ति के साथ मां जगदंबा की भक्ति करते दिखे, समिति के द्वारा मंदिर में नवरात्रि के प्रथम दिवस भोग प्रसाद का विवरण किया गया






