पर्यूषण पर्व का क्षमावाणी पर्व एवं अभिनंदन समारोह संपन्न



कोरबा, जैन समाज सीधा-साधा,सरल स्वभावी, लगनशील एवं क्षमाशील स्वभाव का होता हैं । इस समाज के लोग हर तरीके से अच्छे हैं।
उक्त विचार बुधवारी बाजार स्थित दिगंबर जैन मंदिर परिसर में जैन मिलन समिति एवं समस्त जैन समाज के लोगों के पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व के समापन की बेला पर क्षमावाणी पर्व एवं अभिनंदन समारोह के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे विधायक माननीय श्री लखन लाल देवांगन जी कैबिनेटमंत्री ,वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम, छत्तीसगढ़ शासन ने विद्यासागर भवन में आयोजित क्षमावाणी कार्यक्रम में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि जैन समाज के लोग बहुत ही अच्छे स्वभाव के क्षमाशील स्वभावी होते हैं ।जैन समाज सीधा-साधा समाज है ।हर तरीके से अच्छा है। हम सभी समाज के लोगों को जैन समाज से प्रेरणा लेना चाहिए। जैन समाज बहुत ही शांतिप्रिय, क्षमाशील स्वभाव का समाज है। इस प्रकार माननीय विधायक श्री देवांगन जी ने समस्त जैन समाज की भूरी- भूरी प्रशंसा की और क्षमावाणी पर्व पर सकल जैन समाज से क्षमाभाव रखते हुए “सबसे क्षमा,सबको क्षमा”कहते हुए अपने शब्दों को विराम दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः कालीन बेला में 7:00 बजे नित्य नियम पूजा अर्चना की गई। स्वपाहार के उपरांत प्रातः 9:00 बजे से श्री महावीर स्वामी जी की शोभायात्रा बैंड बाजे के साथ निकाली गई। जो कि दिगंबर जैन मंदिर से घंटाघर होते हुए वापस जैन मंदिर में पहुंची। जिसमें सकल जैन समाज के लोग गाजे बाजे, भक्तिभाव के साथ नृत्य, भजन गाते हुए मंदिर प्रांगण पहुंचे। तत्पश्चात श्री महावीर स्वामी का 1008 कलशों से अभिषेक एवं शांति धारा की गई। उसके बाद विद्यासागर भवन में क्षमावाणी का कार्यक्रम माननीय विधायक श्री लखन लाल देवांगन जी कैबिनेटमंत्री , उद्योग एवं श्रम के मुख्य आतिथ्य में प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम माननीय मंत्री जी का स्वागत जैन समाज के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं संरक्षकगण श्री ओमप्रकाश जैन श्री वीरेंद्र नारद ,डॉ प्रदीप जैन सुधीर जैन ,श्री जेके जैन, श्रीनेमीचंद जैन ,शीलचंद जैन, श्री योगेश जैन अध्यक्ष, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, अजीत लाल जैन आदि ने शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया एवं क्षमा वाणी पर्व का मोमेंटो मंत्री जी को प्रदान किया । तत्पश्चात माननीय विधायक जी द्वारा 10 वीं ,12वीं परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया।
आज के कार्यक्रम में जैन मिलन समिति एवं समस्त जैन समाज के संरक्षक शांत कुमार जैन,ओमप्रकाश जैन, सुधीर जैन वीरेन्द नारद अजीत लाल जैन,शीलचंद जैन, डॉ प्रदीप जैन पदाधिकारी जेके जैन अध्यक्ष, दिनेश जैन, मुकलेश जैन उपाध्यक्ष, सचिव नेमीचंद जैन, कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार जैन सांस्कृतिक सचिव मनीष जैन अखिलेश जैन, सहसचिव दीपांशु जैन तरुण नायक ,एवं समाज के अन्य सदस्य अशोक नायक, डॉक्टर प्रिंस जैन,देवेंद्र जैन ,अभयजैन ,मनोज जैन, आशीष जैन ,मनीष जैन, विशाल जैन, वीरेंद्र जैन, चक्रेश जैन, दीपेश जैन, संजय जैन, राजानारद ,अभिषेक जैन, आदि जैन एवं महिलाओं में अंतिम जैन, रेणु नारद, मीना जैन, ऊषा जैन, ममता जैन,स्नेहलता जैन ,रेखा जैन, साक्षी जैन,मंजू लता जैन ,ज्योति जैन उपस्थित हुए। और सभी लोगों ने क्षमा वाणी पर्व पर सबसे क्षमा और सबको क्षमाभाव के साथ बड़े उत्साह के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का संचालन श्री नेमीचंद जी जैन ने किया।
इस प्रकार से समस्त कार्यक्रम की जानकारी जैन मिलन समिति के उपाध्यक्ष श्री दिनेश जैन ने दी।






