कोरबा

पर्यूषण पर्व का क्षमा वाणी पर्व एवं अभिनंदन समारोह 22 को आयोजित

कोरबा,प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पर्वाधिराज पर्यूषण पर्व के समापन पर क्षमा वाणी पर्व एवं अभिनंदन समारोह बुधवारी बाजार स्थित दिगंबर जैन मंदिर में रविवार कोआयोजित होगा ।
जैन मिलन समिति एवं समस्त जैन समाज के साथ ही साथ संपूर्ण जैन समाज के सदस्यों को पर्यूषण पर्व की समापन बेला पर समस्त जैन समाज कोरबा द्वारा दिनांक 22- 9-24 रविवार को क्षमावाणी पर्व का आयोजन किया गया है। जिसमें माननीय श्री लखन देवांगन जी कैबिनेट मंत्री, वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य आतिथ्य में श्री दिगंबर जैन मंदिर, बुधवारी बाजार कोरबा के विद्यासागर भवन में आयोजित किया गया है। जिसमें माननीय मंत्री श्री देवांगन जी का अभिनंदन किया जाएगा। प्रातः काल 7:00 बजे नित्य नियम अभिषेक, पूजन होगा। तत्पश्चात स्वल्पाहार के बाद 9:00 बजे भगवान महावीर स्वामी की भव्य शोभायात्रा दिगंबर जैन मंदिर से सुभाष चौक, निहारिका होते हुए, घंटाघर से जैन मंदिर तक निकाली जाएगी। प्रात: 11:00 बजे से भगवान महावीर स्वामी का 1008 कलश से कलशाभिषेक एवं पूजन होगा ।दोपहर 12:30 बजे माननीय मंत्री जी का अभिनंदन एवं क्षमावाणी पर्व का कार्यक्रम किया जाएगा। दोपहर दो बजे सामूहिक भोज एवं 3:00 बजे पुरस्कार एव सम्मान समारोह होगा। जिसमें जैन मिलन समिति के सचिव श्री नेमीचंद जैन ने समस्त जैन समाज के सभी सदस्यों को उपरोक्त समारोह में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
उक्त समारोह की जानकारी जैन मिलन समिति के उपाध्यक्ष दिनेश जैन ने दी।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button