कोरबा

शिमी विनीश ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर अपने परिवार एवं मलयाली समाज का  किया नाम रौशन

कोरबा,केरला से कोरबा आकर शासकीय पी.जी. कालैज कोरबा में नियमित छात्रा के रूप में
एम.ए. (सायकोलॉजी) में अध्ययन कर अपनी कड़ी मेहनत एवं अनुशासन से विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उन्हें अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर द्वारा दिनांक 31 अगस्त 2024 को आयोजित के 5वीं दीक्षांत समारोह में उप मुख्यमंत्री अरूण साव के हाथों गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गयाा। इस पर छ.ग. प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,  राज्यपाल रमन डेका एवं सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूति प्रशांत मिश्रा भी उपस्थित थे।यह कॉलेज, उसके परिवार एवं मलयाली समाज के लिए बहुत ही प्रशंसा एवं गौरव की बात है। शिमी विनीश को एम.ए. (सोयकोलॉजी) में गोल्ड मेडल प्राप्त होने पर उनका परिवार, मलयाली समाज, सहपाठी, मित्र सभी की बधाई संदेश एवं आशीर्वाद लगातार मिलना प्रारंभ हो गया है।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button