कोरबा

कोटवार की लाश मिलने के मामले में  एक आरोपी को गिरफ्तार

 

0 डॉग बाघा की मदद से पुलिस ने सुलझाया हत्या का मामला

कोरबा, जिले के थाना पसान के ग्राम लैंगी में कोटवार की मिली लाश के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर थाना पसान में मर्ग क्रमांक 76/24 धारा 194 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं मामले की कायमी के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा पंकज ठाकुर के पर्यवेक्षण में आरोपी की धर पकड़ एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी पसान एवं साइबर सेल प्रभारी कोरबा को दिशा-निर्देश प्राप्त हुआ था। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा-निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी पसान निरीक्षक श्रवण विश्वकर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अजय सोनवानी द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारी के साथ-साथ डॉग स्क्वॉड एवं क्राइम फॉरेंसिक टीम ने घटना का अवलोकन किया गया। घटनास्थल के आसपास का पुलिस टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया एवं डॉग मास्टर और उनके डॉग बाघा ने भी घटनास्थल पर मिले साक्ष्य को सूंघकर संदेही का पता किया।
प्रार्थी व गवाहो के बयान में एक ग्रामीण के ऊपर संदेह जाहिर करने पर संदेही का पतासाजी किया गया। जो अपने स्थायी निवास कुडकई में घूमते मिला जिसे हिरासत में ले थाना लाकर पूछताछ करने पर हत्या कारित करना और अपने मेमोरण्डम कथन में घटना में प्रयुक्त लोहे के चाकू को घटनास्थल के पास तालाब मेड में फेकना बताकर बरामद कराया। प्रकरण के संपूर्ण विवेचना में आरोपी का कृत्य धारा सदर 103(1) बीएनएस का पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

 

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button