कोरबा

आबकारी विभाग की योजना आई काम, 8 गिरफ्तार ,161 लीटर कच्ची शराब जब्त

0 लगातार मिल रही थी शिकायत

कोरबा, जिले में आबकारी विभाग की टीम ने विकासखंड कटघोरा के ग्राम पतरापाली में बड़ी कार्यवाही करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया हैं। बताया जा रहा हैं की इसमें पांच महिला और तीन पुरूष शामिल हैं। इनके पास से आबकारी विभाग के दल ने 161 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की हैं। पकड़े गए कथित आरोपियों को आबकारी विभाग ने कोर्ट में पेश किया। यहां से रिमांड पर उन्हें जेल भेज दिया गया।
आबकारी विभाग की ओर से जानकारी देकर बताया गया है कि ग्राम पतरापाली में रहने वाले कुछ ग्रामीणों द्वारा कच्ची शराब बनाकर बेचने की शिकायतें लगातार मिल रही थी। इसकी तहकीकात के लिए विभाग की ओर से एक टीम बनाई गई। टीम ने ग्राम में दबिश देकर उन लोगों के घर की तलाशी ली जिनके यहां कच्ची शराब बनाकर बेचने की सूचना मिली थी। टीम ने कार्यवाही के दौरान 8 ग्रामीण को पकड़ा। इसमें पांच महिलाएं भी शामिल हैं। उनके पास से काफी अधिक मात्रा में कच्ची शराब बरामद किया गया है। कथित आरोपियों को कटघोरा के कोर्ट में पेश किया गया। यहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया। ग्राम पतरापाली के अलावा कई ग्रामो में कच्ची शराब बनाकर बेचने के मामले सामने आ रहे हैं। जिन पर अनवरत सख्त कार्यवाही की जा रही हैं। कार्रवाई के समय सहायक जिला आबकारी अधिकारी रमेश अग्रवाल, उपनिरीक्षक आशीष उप्पल, मुकेश पाण्डेय, दीपमाला नागदेव, नारायण सिंह कंवर, जया मेहर, विजीता भगत ,आरक्षक अजय तिवारी, राजीव जायसवाल, संजय गुप्ता, आरक्षक दशराम सिदार, शिवकुमार वैष्णव, सिमोन मिंज, हेमप्रकाश डनसेनाव शरीफ खान उपस्थित  थे


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button