कोरबा
जिले सहित सभी जेलों में मनाया जा रहा है रक्षा बंधन का पर्व


0 जेल में बंद भाइयों को राखी बांधेंगी बहने
कोरबा , इस रक्षाबंधन सलाखों के पीछे कैद भाइयों की कलाइयां सुनी नहीं होगी। वहीं कैदी बहने भी जेल में ही अपने भाइयों को राखी बांध सकती हैं। रायपुर केंद्रीय जेल समेत छत्तीसगढ़ के सभी जेलों में रक्षा बंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए नियम भी लागू किया गया है।
जेल मुख्यालय ने जेल में रक्षा बंधन त्यौहार का आयोजन की अनुमति दे दी है। इसके बाद से कोरबा जिला जेल के जेलर विजयानंद सिंह ने तैयारियां पूरी हो गई है जेल के बाहर ही बेरिकेट लगाया गया है जहां पर भाई बहन रक्षाबंधन के त्यौहार को मानेगा कैदियों को राखी बांधने के लिए आने वाली उनकी बहनों और स्वजनों की संख्या, आयोजन पर होने वाले व्यय, सुरक्षा की व्यवस्था को ध्यान में रखा गया है।






