कोरबा
पार्षद पालुराम साहू ने जिले एवं वार्डवासियों को स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएं


कोरबा,एमआईसी सदस्य एवं नगर पालिका निगम के वार्ड क्रमांक 33 के पार्षद पालुराम साहू ने देश की आजादी की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिले एवं वार्ड वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। पालुराम साहू ने कहा कि
15 अगस्त 2024 को भारत अपना 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। …
1- तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान है
2- दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है,
3- आजादी को चली मनाने आजादों टोली है
4-आजादी आपके अस्तित्व को निखारती है,
5-सारे जहां में प्यारा मेरा हिंदुस्तान है






