कोरबा

अजगरबहार में “एक पेड़ मां के नाम” अंतर्गत किया गया पौधा रोपण

कोरबा ,राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत पूरे छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम प्रत्येक विद्यालय में आयोजित किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजगरबहार में युवा व इको क्लब के संरक्षक प्राचार्य लखन लाल डहरिया के निर्देशन, नोडल शिक्षक मानसिंह राठिया व्याख्याता के मार्गदर्शन व अध्यक्ष कुमारी ज्योति यादव छात्रा के नेतृत्व में उपस्थित माताओं, क्लब के सदस्यों, शिक्षकों व वन विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति में विद्यालय प्रांगण में फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया। साथ ही क्लब के सदस्यों, माताओं व शिक्षकों को रोपे गये पौधों की देखरेख व सुरक्षा की जिम्मेदारी भी दी गई।
उक्त कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य लखन लाल डहरिया, व्याख्याता मानसिंह राठिया, अमर सिंह प्रेमी, सुभाष चंद्र महतो, गिरधारी लाल यादव, के.बी. निमजा, नेहारानी राठौर, आभा सिंह, मंजुलता सिंह, शिक्षक नलिनीकांत साहू, शिवकुमार पटेल, संजय पाटले, क्लब के सदस्य कुमारी ज्योति, कुमारी छाया, कुमारी अंशु, कुमारी तुलसी, पवन कुमार, दिव्यांश, जगदीश, कुमारी धनेश्वरी, कुमारी परमेश्वरी, कुमारी स्वाति, विष्णु कुमार, कुमारी दुर्गेश्वरी, बुधराज व माताओं में सुकवारो यादव, सुनीता यादव, सरोज तंवर, बृजबाई मंझवार, नीराबाई, भृत्य शनिराम, रांगुराम आदि के साथ उपस्थित गणमान्य नागरिकों का सहयोग सराहनीय रहा।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button