अस्पताल प्रबंधन पर परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

0 सर्पदंश से दो लोगों की मौत, मामला कटघोरा थाना क्षेत्र के
0 समय पर इलाज न होने से मृत्यु होने लगाया आरोप,परिजन ने किया चक्का जाम
कोरबा, जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते दिनों दो घर के सदस्य सर्पदंश का शिकार हो गए थे। इनमें पति-पत्नी में से पति की मृत्यु हो गई है, जबकि पड़ोसी घर में घुसे सर्प ने एक युवक को डंस लिया। परिवार वालों ने आनन-फानन में कटघोरा के स्वास्थ्य केंद्र में उन्हें भर्ती कराया था। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। इसके बाद आक्रोशित परिवारों ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रबंधक द्वारा समय पर इलाज नहीं किया गया। आक्रोशित परिवार के लोगों ने कटघोरा अस्पताल के सामने चक्का जाम कर दिया। हड़ताल पर बैठे परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि समय पर इलाज नहीं मिलने और बीएमओ की लापरवाही के कारण मृत्यु हुई हैं। परिजन बीएमओ को तत्काल कार्यवाही कर हटाए जाने की मांग को लेकर अड़े थे






