कोरबा
घर पर सो रही मासूम को सांप ने डंसा-मौत

कोरबा ,जिले के बालकोनगर थाना अंतर्गत ग्राम सोनगुढ़ा में निवासरत रामसिंह नामक व्यक्ति की 3 वर्षीय बच्ची अर्पिता सुबह घर में सो रही थी। उसी समय अचानक छत से गिरे करैत सांप ने उसे डंस लिया। परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहा डॉक्टरों ने बच्ची को परीक्षण पश्चात मृत घोषित कर दिया।






