कोरबा
बाइक के सीट में छिपा बैठा सांप को किया गया रेस्क्यू

कोरबा , जिले के मानिकपुर क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल स्थित हेलीपेड में ग्राउंड पर टहल रहे युवक की जान उस वक्त खतरे में पड़ गई जब उसकी बाइक की सीट कवर में जहरीला करैत सांप छुपकर बैठा हुआ था और वह निकलने का नाम तक नहीं ले रहा था। ऐसे में सांप को निकालने के लिए एक स्नेक कैचर को बुलाया गया। स्नेक कैचर बड़ी ही सावधानी से उस जहरीला करैत को बाइक से निकाला और सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया। जिसके बाद मौके पर मौजूद सभी लोगों ने राहत की सांस ली।






