कोरबा

सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत करेंगी दीपका क्षेत्र का दौरा, कई कार्यक्रम में होगी शामिल

कोरबा , कोरबा लोकसभा क्षेत्र की नव निर्वाचित सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत कोरबा संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं। 19 जून को वो दीपका क्षेत्र का दौरा करेंगी और प्रगति नगर के स्नेह मिलन भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी। वे यहां शाम 5 बजे पहुंचेंगी। उनके कटघोरा रोड स्थित माता समलाई माता मंदिर चौक पहुंचने पर कांग्रेस के स्थानीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता बाइक रैली निकालेंगे। दीपका चौक पहुंचने पर आतिशबाजी कर स्वागत करेंगे।
कांग्रेस नेता तनवीर अहमद व विशाल एस. शुक्ला ने बताया कि कोरबा लोकसभा सीट से पुनः सांसद निर्वाचित होने के में बाद दीपका क्षेत्र का उनका पहला दौरा है। इससे कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ग्राम बैठक में रूपरेखा तय कर ली गई है। सांसद के आगमन के मद्देनजर होने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

    Ramesh Verma

    Mob. 9144488800, 9685187361

    Related Articles

    Back to top button