कोरबा
घर से ऑफिस जाने के लिए निकला मैनेजर लापता, पुलिस कर रही है खोजबीन

कोरबा, जिले के बालको नगर सेक्टर-2 निवासी सुजय रंजन धनसागर इंजीनियरिंग में मैनेजर है। रोजाना की तरह वह 14 जून को घर से ऑफिस जाने के लिये निकला। लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटा। तीन दिन बाद भी लापता मैनेजर का कुछ पता नहीं चलने पर परिजन की चिंता बढ़ गई है। परिचित से कॉल कर जानकारी लेने पर भी सुजय रंजन का पता नहीं चलने पर परिजनों ने बालको थाना में सूचना दी है। पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी है।






