शरारती तत्वों ने किया बाइक को आग के हवाले अपराध दर्ज

कोरबा ,करतला अंतर्गत कुछ शरारती तत्वों द्वारा एक बाइक को आग के हवाले कर देने आशंका जताई जा रही हैं। घटना में बाइक जलकर राख हो गई है। उरगा पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार विकासखंड करतला अंतर्गत ग्राम कुरूडीह में रहने वाला दीपांशु कश्यप नामक युवक अपने चाचा की बाइक लेकर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए ग्राम बेंगचुलभाटा गया हुआ था। दीपांशु कश्यप ने बाइक शादी समारोह से लौटकर घर के बरामदे में खड़ी की थी। इस बीच रात लगभग 12 बजे बाइक में आग लग गयी। बाइक से आग की लपटे उठने पर परिवार को इसकी जानकारी हुई। उन्होंने घटना की सूचना आसपास के लोगों को दी। पानी की मदद से आग को बुझाया गया। जब तक आग पर काबू पाया गया। तब तक बाइक जलकर राख हो गई थी।
दीपांशु ने इस घटना की सूचना उरगा थाने को दी। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही हैं कि पुरानी रंजिश के कारण किसी शरारती तत्वों ने बाइक को आग के हवाले किया है।






