मजदूर दिवस पर ठेका मजदूर बाइक रैली निकालकर करेंगे प्रदर्शन

कोरबा ,कोरबा-पश्चिम क्षेत्र के एसईसीएल अंतर्गत गेवरा, दीपका, कुसमुंडा और कोरबा एरिया के आउटसोर्सिंग और ठेका कर्मचारी मजदूर दिवस के अवसर पर बाइक रैली निकालकर प्रदर्शन करेंगे। अपनी मांग प्रबंधन के सामने रखेंगे।
उनकी प्रमुख मांगों में कंपनियों के द्वारा खदान प्रभावित क्षेत्र से बाहरी लोगों को भर्ती, हाई पावर कमेटी के अनुसार वेतन भत्ता, मेडिकल सुविधा, सुरक्षा साधन, छोटी छोटी गलतियों पर दुर्व्यवहार काम से बैठा देना जैसी मजदूर विरोधी गतिविधियां आदि शामिल है।
समस्याओं और मांगों को लेकर संघर्ष को तेज करने के उद्देश्य से यूनियन तैयार की गई है। यूनियन के द्वारा 1 मई को मजदूर की एकता और संघर्ष को प्रदर्शित किया जाएगा। सुबह 8 बजे से एसईसीएल सीजीएम ऑफिस गेवरा से गेवरा क्षेत्र व दीपका क्षेत्र कॉलोनी नगर बाइक रैली प्रभात फेरी निकालकर प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर सभी कामगारों की एकताबद्ध आंदोलन का शंखनाद किया जाएगा। उनका कहना है कि मजदूरों और कामगारों का शोषण करने वालों के खिलाफ बिगुल फूंका जाएगा।






