पुराना बस स्टैंड में हुआ होलिका दहन


कोरबा ,होली का त्योहार रंगों, उमंग और नई ऊर्जा का पर्व है. इसे बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. होली से एक दिन पहले यानी फाल्गुन माह की पूर्णिमा को होलिका दहन किया जाता है. आज 24 मार्च 2024 भद्रा सुबह 9 बजकर 24 मिनट से शुरू हुई और आज रात 10 बजकर 27 मिनट तक रहेगी. लेकिन कोरबा पुराने बस स्टेण्ड मे शहर की सबसे बड़ी होली पारम्परिक ढंग से जलाई जाती है शाम 5:30 बजे से ही पूजा पाठ का कार्यक्रम शुरू हो गया था और 6:30 बजे होलिका दहन किया गया जिसमे शहर के गणमान्य लोग पूजा अर्चना कर होलिका दहन मे हिस्सा लिया. बता दें की कोरबा पुराने बस स्टेण्ड मे गोबर कंडे से पारम्परिक होली जलाई जाती है यहाँ वर्षों पुरानी परंपरा का निर्वहन आज भी किया जाता है श्रद्धालु बांस मे चनाबूट को बांधकर होलिका मे सेंक्कार घर ले जाते है वहीं होलिका के ठंडी होने पर उसकी राख़ को घर मे सहज़ कर रखने की पुरानी परंपरा आज भी कायम है ऐसा मानना है की होलिका की राख़ को घर मे रखने से नाकारत्मक शक्तियां दूर होती






