कोरबा

हरदीबाजार मे चल रहे श्रीमद् देवी भागवत महापुराण का हुआ समापन

कोरबा ,हरदीबाजार के बस्ती रोड निवासी सेवानिवृत प्रचार्य जयसिंह राठौर (गुरुजी) के यहा श्रीमद् देवी भागवत का आयोजन ऊनके निवास स्थान पर हो रहा था जिसके अंतिम दिन हवन, सहस्त्रधारा, कन्या भोज, ब्राह्मण भोज के उपरांत भंडारा का आयोजन कर समापन किया गया। कथावाचक पंडित ओमप्रकाश तिवारी(राजू महराज) के मुखारविंद से कथा का रसपान कराया गया । इस हवन पूजन में प्रमुख रूप से पं. हीरालाल पाण्डेय जी, देवेश शर्मा,संजय दुबे,रेखराम पाण्डेय, श्रीमती सुभद्रा देवी राठौर,सूर्यकांत राठौर,कमलेश राठौर, संजय राठौर, निलेन्द्र राठौर, गजेन्द्र राठौर ,जगजीवन राठौर,परमेश्वर राठौर,राजेश राठौर, श्रीमती अंजूषा राठौर, श्रीमती संजूशा राठौर, श्रीमती मीनूषा राठौर, श्रीमती साधना राठौर, श्रीमती प्रेमलता राठौर , श्रीमती उर्मिला राठौर ,विनय राठौर,गया प्रसाद राठौर,नित्या राठौर, अनिश राठौर,रूद्व राठौर,रीषि राठौर,चुलेश्वर राठौर, छोटेलाल पटेल, राजाराम राठौर ,विनोद उपाध्याय, बाबूराम राठौर, तीजराम के अलावा अधिक संख्या में महिलाएँ एवं ग्रामीणजन उपस्थित हुये। कथा का रसपान पंडित ओमप्रकाश तिवारी जी के द्वारा बडे ही आनंददायक व संगीतमय तरीके से किया जा रहा था। देवी माता के भजनों को बड़े ही अच्छे तरीके से गायन किया जा रहा था जिसका श्रवण ग्राम व आसपास के लोग कर रहे थे।

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button