कोरबा

चालक ने वाहन मोड़ते समय खोया अपना नियंत्रण, गड्ढे में घुसी, मचा अफरा- तफरी

कोरबा,जिले के सीमावर्ती क्षेत्र एवं बांगो थाना के अधिन मोरगा पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले कटघोरा अंबिकापुर एन एच 130 में पड़ने वाले कैंदाई ग्राम पंचायत के आश्रित मोहल्ला कावर पखना,हसदेव नदी ब्रिज बांगो डुबान के पास बीते 22 मार्च शुक्रवार को सुबह अंबिकापुर की ओर से कटघोरा की ओर जा रहे छत्तीसगढ़ बलौदा बाजार जिले के दो बसों में सवार लगभग 50 तीर्थयात्रियों ने दोपहर डुबान में स्नान कर भोजन, पश्चात कुछ क्षण आराम करने के बाद शाम तक सभी पर्यटक अपने ग्रह ग्राम के लिए रवाना होने की तैयारी कर रहे थे तत्पश्चात पर्यटक वाहन माहामाया बस क्रमांक सी जी 22 एक्स 9326, एवं श्रद्धा सुबरी सी जी 22,9916 , के चालक ने वाहन को मोड़ते समय अपना नियंत्रण खो बैठा और बस क्रमांक सीजी 22 एक्स 9326 एक गड्डे में पीछे जा घुसी जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई।

,खबर मिलते ही मोरगा पुलिस अपने दल बल के साथ मौके पर रवाना हो कर हसदेव नदी डुबान ब्रिज के नीचे लगभग 5 घंटे से फंसे महिला पुरुष, एवं बच्चों सहित पुलिस ने उक्त बस को जेसीबी  के सहारे किसी तरह बाहर निकाला तब तीर्थयात्रियों ने राहत की सांस ली और मोरगा पुलिस को अपना धन्यवाद दिया !

Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button