कोरबा
प्राधिकार पत्रधारी पत्रकार भी डाकमत पत्र से कर सकेंगे मतदान

कोरबा,भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस लोकसभा निर्वाचन में प्राधिकार पत्रधारी पत्रकार मतदान से वंचित न रहें इसके लिए डाकमत पत्र से मतदान की सुविधा दी गई है। इस संबंध में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ एम एम जोशी द्वारा कोरबा प्रेस क्लब को प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी गई। बताया गया कि निर्वाचन आयोग से मतदान के कवरेज के लिए प्राधिकार पत्र प्राप्त करने वाले पत्रकार अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करेंगे। आवेदन प्राप्त होने पर उन्हें चिन्हांकित स्थान पर डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा होगी। इस अवसर पर प्रेस क्लब के संरक्षक कमलेश यादव, अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, सचिव दिनेश राज, कोषाध्यक्ष रंजन प्रसाद, सदस्य राजेश कुमार, अब्दुल असलम आदि उपस्थित थे।






