उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कोरबा आगमन, यातायात पुलिस ने जारी किया रूट मैप, देखिए कौन-कौन सा मार्ग रहेगा बाधित,राहगीरों को नहीं होगी परेशानी

कोरबा , उप मुख्यमंत्री का आज कोरबा प्रवास पर आगमन प्रस्तावित है। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री के जिला कोरबा प्रवास कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर यातायात पुलिस कोरबा ने डायवर्टेड पॉइंट निर्धारित किये हैं कार्यक्रम के पूर्व यातायात पुलिस ने राहगीरों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पहले से ही रूट चार्ट जारी किया है ताकि राहगीरों को भी किसी प्रकार की परेशानी न हो यातायात पुलिस में पदस्थ मनोज राठौर ने देर रात राहगीरों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए बड़े अधिकारियों से चर्चा कर रूट चार्ट जारी कराया है जो निम्न है:-
बड़ी गाड़ियां, ट्रैक्टर, कुसुमंडा भट्टा चौक से बंद रहेंगी. जो लोग कोरबा जाना चाहते हैं, उन्हें एम्लिचहर से एनटीपीसी होते हुए कोरबा आना होगा. 6 नंबर बड़ी गाड़ियों के लिए एम्लिचहर से सर्वमंगला रोड, राताखार बाईपास, अग्रसेन तिराहा, सुनलिया चौक, सरदा विहार, टीपी नगर से स्टेडियम रोड, टीपी नगर से सीएसईबी चौक, फ़ायर ब्रिगेड तिराहा, पंचवटी तिराहा से सीएसईबी रेस्ट हाउस, जैन चौक, महाराणा प्रताप चौक, बुद्धदेव मंदिर, घंटा घर चौक, सुभाष चौक, कोसाबाड़ी चौक से कलेक्ट्रेट बंद रहेगा.
बड़ी गाड़ियों को जवाहर गेट के पास खड़ा करना होगा. बालको में 2 गेट और राखड़ वाला गाड़ी को उरगा में, बड़ी गाड़ियों को कांकी के पास, प्रगति नगर के पास रोका जायेगा.






