कोरबा
कलेक्टर ने मेडिकल काॅलेज जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

0 व्यवस्था को दुरुस्त करने की दी नसीहत
कोरबा , प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश के बाद कोरबा के मेडिकल काॅलेज जिला अस्पताल को व्यवस्थित करने का काम शुरु कर दिया गया है। अस्पताल के कैंटीन में पिछले दिनों जिस तरह से गुणवत्ताहीन खाना मिलने की जानकारी सामने आई, फिर उसके बाद कैंटीन का फायर फाईटिंग सिस्टम डेड पाया गया था उसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया है।
इस बिगड़ी व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद की जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को कोरबा जिले के कलेक्टर अजीत वसंत ने मेडिकल काॅलेज जिला अस्पताल का औचक निरिक्षण कर प्रबंधन को व्यवस्था दुरुस्त करने दिशा-निर्देश दिए।