कोरबा

कुसमुण्डा थाना द्वारा अवैध कबाड़ के विरुद्ध की गई कार्यवाही, 9 टन कबाड़ जप्त

कोरबा, जिले में अवैध कबाड़ के खिलाफ पुलिस का अभियान शुरू हैं, इसी के अंतर्गत कोयला खदान में आए दिन हो रही चोरियों को लेकर कुसमुंडा पुलिस कुछ ज्यादा ही गंभीर दिख रही हैं, इसी कड़ी में कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध कबाड़ के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कुसमुण्डा द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों के साथ कबाड़ियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की गई।
जानकारी के अनुसार मुखबीर से अवैध रुप से कबाड़ रखने की सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ के सूचना तस्दीक पर रवाना हुआ जो 02 अलग-अलग जगहों पर भारी मात्रा में कबाड़ मिलने पर कथित आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में लोहे का दरवाजा, टीना, लोहे का ड्रम, लोहे का पाईप, एल्यूमिनियम तार, लोहे का राड, टीन सेड, फेंसिग तार, सायकल एवं मोटर सायकल के पार्ट्स एवं अन्य छोटे-छोटे लोहे का सामान, पार्ट्स लगभग 09 टन को समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। धारा 41 (1-4) जा. फौ./379 भादवि के तहत कार्यवाही कर उक्त जप्तशुदा कबाड़ के संबंध में कागजात खंगाला जा रहा है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष चन्द्र नागर, स.उ.नि. राकेश गुप्ता, प्रधान आरक्षक 327 झाडूराम साहू, आरक्षक 507 अमर दिवाकर, आरक्षक 608 विष्णु पाटले, आरक्षक 604 त्रिलोचन सागर, आरक्षक 486 धीरज पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Ramesh Verma

Mob. 9144488800, 9685187361

Related Articles

Back to top button